13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ ने कश्मीर के हालात की समीक्षा की

नयी दिल्ली : कश्मीर घाटी में जारी अशांति के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा की. राज्य में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में आज एक पुलिसकर्मी और चार आतंकवादी मारे गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि और अन्य […]

नयी दिल्ली : कश्मीर घाटी में जारी अशांति के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा की. राज्य में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में आज एक पुलिसकर्मी और चार आतंकवादी मारे गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ एक करीब एक घंटे की बैठक में राजनाथ ने जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा की.

सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने कश्मीर घाटी और सीमा से सटे इलाकों के मौजूदा हालात और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों से राजनाथ को अवगत कराया. बीते आठ जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी को सुरक्षा बलों की ओर से एक मुठभेड में मार गिराने के बाद से घाटी में हिंसा का दौर जारी है. पिछले 65 दिनों से जारी हिंसा में राज्य में अब तक 76 लोग मारे जा चुके हैं.

राज्य के पुंछ शहर में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय के पास दो जगहों पर छुपे चार आतंकवादियों के साथ हुई दो अलग-अलग मुठभेडों में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक अधिकारी सहित दो अन्य जख्मी हो गए. इस बीच, थलसेना ने कश्मीर के नौगाम, तंगधार और गुरेज सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम कर दी और चार आतंकवादियों को मार गिराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें