10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप ने जारी किया घोषणापत्र, जानिये क्या है खास

बाघपुराना ( पंजाब) : पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता पर नजर गडाए आम आदमी पार्टी ने आज किसानों के लिए 21 सूत्रीय चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. इसके साथ ही किसानों और खेतों में काम करने वाले श्रमिकों की आत्महत्या को रोकने और दिसंबर 2018 तक उन्हें कर्ज से […]

बाघपुराना ( पंजाब) : पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता पर नजर गडाए आम आदमी पार्टी ने आज किसानों के लिए 21 सूत्रीय चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. इसके साथ ही किसानों और खेतों में काम करने वाले श्रमिकों की आत्महत्या को रोकने और दिसंबर 2018 तक उन्हें कर्ज से मुक्ति दिलाने तथा समृद्ध बनाने के लिए कार्य योजना भी जारी की गई है.

इसे घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष कंवर संधु ने पार्टी की एक रैली में जारी किया. बाद में इस रैली को आप के राष्ट्रीय समन्वयक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया. संधू ने कहा कि पार्टी 1934 के सर छोटूराम अधिनियम (साहूकर के कर्ज से संबंधित) को फिर से लागू करेगी . इसके तहत कुल ब्याज किसी भी स्थिति में मूल राशि से अधिक नहीं होता है.
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ऐसे सभी कर्ज खत्म कर दिए जाएंगे जिनमें किसान मूल धन से दोगुना ब्याज अदा कर चुका है.” ऐसे मामलों में साहूकार ने किसान की जिस संपत्ति पर कब्जा कर रखा है उसे भी छुडवा दिया जाएगा. कर्ज तले दबे किसान को उसकी जमीन और उसके घर से निकाला भी नहीं जाएगा.
उन्होंने कहा कि गरीब किसानों और खेत में काम करने वाले श्रमिकों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. अनुसूचित जाति तथा पिछडा वर्ग के लोगों के कर्ज भी माफ कर दिए जाएंगे.उन्होंने कहा, ‘‘अन्य किसानों के कर्ज पर ब्याज माफ कर दिया जाएगा. दिसंबर 2018 तक पंजाब के किसान कर्ज से मुक्त हो जाएंगे.” संधू ने कहा कि दिसंबर 2018 में किसानों के कर्ज मुक्त होने तक जोर-जबरदस्ती से वसूली की कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें