कश्मीर में ट्रकों पर फिर हमले, आज से हडताल

जम्मू : कश्मीर घाटी में प्रदर्शनकारियों द्वारा कथित तौर पर किए गए पथराव में रविवार को दो चालक घायल हो गए जबकि 17 टैंकर क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस घटना के बाद ट्रकवालों ने आज से हडताल की घोषणा कर दी. ऑल जम्मू एंड कश्मीर ऑयल टैंकर्स एसोसिएशन (जेकेओटीए) के अध्यक्ष अनन शर्मा ने कहा, ‘‘कश्मीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 8:06 AM

जम्मू : कश्मीर घाटी में प्रदर्शनकारियों द्वारा कथित तौर पर किए गए पथराव में रविवार को दो चालक घायल हो गए जबकि 17 टैंकर क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस घटना के बाद ट्रकवालों ने आज से हडताल की घोषणा कर दी.

ऑल जम्मू एंड कश्मीर ऑयल टैंकर्स एसोसिएशन (जेकेओटीए) के अध्यक्ष अनन शर्मा ने कहा, ‘‘कश्मीर घाटी में रविवार को पथराव और भीड के हमलेों के कारण दो चालक जख्मी हो गए जबकि 17 टैंकर क्षतिग्रस्त हुए हैं.” इस बीच ऑल जम्मू एंड कश्मीर कैरियर एसोसिएशन ने घोषणा की है कि घाटी में ट्रकों और इनके चालकों पर बढते हमलों के विरोध में सोमवार से कश्मीर, लद्दाख और राज्य के अन्य हिस्सों में संचालित होने वाले ट्रक ‘‘पूर्ण हडताल” पर जाएंगे.

शर्मा ने बताया कि जम्मू से सामान लेकर आने वाले ट्रकों और टैंकरों पर हुमामा चौक, बिजबिहारा समेत शहर के अन्य इलाकों में हमले किए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर से सारे टैंकरों के वापस आ जाने पर हम बैठक करेंगे और उसके बाद आगे के कदम पर फैसला लेंगे.” गुड्स कैरियर एसोसिएशन के सदस्यों का आरोप है कि जम्मू-कश्मीर के संभागीय आयुक्तों की ओर से आश्वासन दिए जाने के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई जा रही है. कई ट्रकों को नुकसान पहुंचाया गया है और चालकों को पीटा गया है. कश्मीर में ऐसे हमले बढ रहे हैं.

उनका आरोप है कि लगभग 70 ट्रकों और टैंकरों को नुकसान पहुंचा है और भीड के हमले में कई चालक जख्मी हुए हैं. बीते महीने घाटी में ऑयल टैंकर्स एसोसिएशन ने हडताल की थी जिससे अनिवार्य वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हुयी थी.

Next Article

Exit mobile version