छह राज्यों में मिले देश के कुल नये कोरोना मरीजों के 86 फीसदी, 19 राज्यों में नहीं हुई कोविड से मौत

New corona cases, Corona vaccine, COVID-19 : नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में 22,854 नये मामले दर्ज किये गये. कुल कोरोना मरीजों का करीब 86 फीसदी नये मरीज छह राज्यों में मिले. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 13659, केरल में 2475, पंजाब में 1393, कर्नाटक में 760, गुजरात में 675 और तमिलनाडु में 671 नये मामले सामने आये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 7:32 AM

नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में 22,854 नये मामले दर्ज किये गये. कुल कोरोना मरीजों का करीब 86 फीसदी नये मरीज छह राज्यों में मिले. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 13659, केरल में 2475, पंजाब में 1393, कर्नाटक में 760, गुजरात में 675 और तमिलनाडु में 671 नये मामले सामने आये.

  • पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में मिले 13659 कोरोना मरीज

  • पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हुईं 54 मौतें

  • अब तक 2.56 करोड़ लोगों को दी गयी कोरोना वैक्सीन की खुराक

वहीं, करीब 55 दिनों में अब तक कोरोना वैक्सीन के 2.56 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 13 लाख से अधिक कोरोना की वैक्सीन दी गयी है. भारत में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1,89,226 पर पहुंच गयी है. यह भारत के वर्तमान सक्रिय कोरोना मरीजों के कुल सकारात्मक मामलों का 1.68 फीसदी है.

पिछले 24 घंटों में केरल में सक्रिय मामलों में अधिकतम गिरावट दर्ज की गयी. जबकि, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में अधिकतम वृद्धि हुई है. इनमें 9,67,058 लाभार्थियों की आयु 45 वर्ष से अधिक है. मॉर्बिडिटीज (पहली खुराक) और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 58,15,664 लाभार्थियों को वैक्सीन दी गयी है.

देश में अब तक कुल 2,56,85,011 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गयी है. इनमें 71,97,100 को एचसीडब्ल्यू (पहली खुराक), 40,13,249 को एचसीडब्लयू (दूसरी खुराक), 70,54,659 एफएलडब्ल्यू (पहली खुराक) और 6,37,281 एफएलडब्ल्यू (दूसरी खुराक) दी गयी.

देश में पिछले 24 घंटों में 126 मौतें हुईं हैं. इनमें छह राज्यों में नयी मौतों का 82.54 फीसदी हिस्सा है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54 मौतें हुईं. पंजाब में 17 और केरल में पिछले 24 घंटों में 14 मौतें हुई हैं. वहीं, 19 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में किसी की मौत कोरोनावायरस के कारण नहीं हुई है.

इनमें गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, असम, ओडिशा, गोवा, झारखंड, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, सिक्किम, लद्दाख, मणिपुर, दादरा और नगर हवेली, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, अंडमान एंड निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version