अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ ठगी, पढें किसने किया साहस

नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को उसी के एक गुर्गे ने शिकार बनाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दाऊद को इस गुर्गे ने करोड़ों का चूना लगाया और फरार हो गया. डॉन के इस गुर्गे का नाम खलीक अहमद है, जिसने उसे छोटा-मोटा नहीं बल्कि पूरे 40 करोड़ का चूना लगाया है. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 12:18 PM

नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को उसी के एक गुर्गे ने शिकार बनाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दाऊद को इस गुर्गे ने करोड़ों का चूना लगाया और फरार हो गया. डॉन के इस गुर्गे का नाम खलीक अहमद है, जिसने उसे छोटा-मोटा नहीं बल्कि पूरे 40 करोड़ का चूना लगाया है. अब डॉन उस शख्स की तलाश में जुटा हुआ है.

खबर है किखलीक भारत में फैले डॉन के काले कारोबार की देखरेख करता था और उसका करीबी था. खलीक भारत में बैठकर दाऊद के अवैध धंधे का संचालन करता था. इंटेलीजेंस की एक रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि खलीक ने पिछले साल दिल्ली के किसी व्यवसायी से 45 करोड़ रुपये की वसूली की थी. वसूली की रकम उसे दाऊद के पास ट्रांसफर करना था, लेकिन वह इन पैसों को लेकर फरार हो गया.

कथित तौर पर खलीक ने 40 करोड़ रुपये हवाला के माध्‍यम से दाऊद के पास भेजने का नाटक किया, साथ ही 5 करोड़ रूपये बतौर फीस के तौर पर खुद गड़प कर गया. कुछ समय के बाद 40 करोड़ रुपये और खलीक दोनों ही गायब हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय खुफिया एजेंसी को इस बात का पता तब चला जब, दाऊद के एक अन्य गुर्गे जबीर मोटी और खलीक के फोन को टैप किया गया. इन दोनों का भारत और शारजाह आना-जाना लगा रहता है. जबीर मोटी भी दाऊद के लिए अवैध वसूली का काम करता है.

खबर है कि दोनों के बीच जो बातचीत रिकार्ड की गई है, उसमें डॉन के साथ धोखाधड़ी की बात साफ सुनाई पड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version