नयी दिल्ली : कावेरी जल बंटवारे पर आज उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में संशोधन करते हुए कर्नाटक को कहा कि वह तमिलनाडु को 20 सितंबर तक प्रतिदिन 12 हजार क्यूसेक पानी दे. इससे पहले शीर्ष न्यायालय नेपांचसितंबर को दिये अपने आदेश मेंकर्नाटक को कहा था कि वह अगले दसदिनोंतकप्रतिदिनतमिलनाडु को 15 हजार क्यूसेक पानी दे.
उच्चतम न्यायालय ने पूर्व में दिये गये 15,000 क्यूसेक पानी प्रतिदिन जारी करने के आदेश को ठंडे बस्ते में रखने के कर्नाटक की याचिका को आज खारिज कर दिया. उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के आवेदन की ‘लबो लहजे’ पर नाराजगी जतायी और कहा कि उसके आदेश का अनुपालन नहीं करने के पीछे कानून और व्यवस्था की समस्या को आधार नहीं बनाया जा सकता.कर्नाटक ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया था कि उसे 15 हजार क्यूसेक के बजाय एक हजारक्यूसेक पानी प्रतिदिन छोड़ने को कहा जाये. ध्यान रहे कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है और उनसे विवाद को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप की अपील की है.उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में कावेरी जल तमिलनाडु को देने का तीखा विरोध हो रहा है. हालांकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सर्वदलीय बैठक के बाद तमिलनाडु को पानी देने के प्रति अपना संकल्प जताया था.
कन्नड़ व्यक्ति के होटल पर हमला
उधर, दोनों राज्यों में इस मुद्दे को लेकर तनाव कायम है. इस क्रम में आज चेन्नई में एक कन्नड व्यक्ति के होटल हमला कर दिया गया. समचार एजेंसी भाषा की खबर के अनुसार, संदिग्ध तमिल समर्थक प्रदर्शनकारियों ने आज कर्नाटक के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा चलाये जाने वाले होटल पर हमला करके उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हमले को जाहिरा तौर पर मौजूदा कावेरी विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि आज तड़के प्रदर्शनकारियों का एक समूह मायलापुर स्थित होटल के पास एकत्रित हो गया और लोहे केछड़ और डंडे से खिड़की के शीशा तोड़ दिया. हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.
उन्होंने बताया कि अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और जांच जारी है. सोशल मीडिया पर कन्नड़ फिल्म अभिनेताओं के खिलाफ कथित तौर पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने को लेकर कल बेंगलुरु में 22 वर्षीय तमिल युवक की कथित पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना सामने आयी है. कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए पानी छोड़े जाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफपड़ाेसी राज्य के कई हिस्सों में किसानों और कन्नड़ समर्थित संगठनों के प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं.
इसी बीच तमिलागा वालवुरीमयी काची के संस्थापक टी वेनमुरुगन ने यहां कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कन्नड़ प्रतिष्ठानों के समक्ष ‘लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन’ करेंगे.
उधर, तमिलनाडु के रामेश्वरम में कर्नाटक की एक बस में आज एक स्थानीय राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की.