मुंबई : महाराष्ट्र के तटीय कोंकण क्षेत्र में समुद्र तट से 47 फुट लंबी एक ब्लू व्हेल को बचाया गया और उसे सफलतापूर्वक गहरे पानी में वापस डाल दिया गया. रत्नागिरी जिले के जैतापुर बिजली संयत्र के नजदीक व्हेल बहकर कम गहरे पानी में आ गई थी. मैन्ग्रोव कंजर्वेटिव सेल के मुख्य संरक्षक एन वासुदेवन ने कहा, ‘यह दुर्बल लग रही थी और ऐसा लगता है यह कुछ दिन पहले बहकर यहां गई होगी. चूंकि यह सुनसान जगह है और इसे शनिवार को यहां देखा गया और फिर स्थानीय लोगों ने हमें सूचित किया.’
उस दिन सूचना देर शाम को मिली थी इसलिए व्हेल का बचाने का कार्य कल पूरा हुआ. बचाव अभियान छह घंटों तक चला और व्हेल को समुद्र के गहरे पानी में डाल दिया गया. उन्होंने बताया कि यह उसी क्षेत्र में ब्लू व्हेल को सफलतापूर्वक बचाने का दूसरा मामला है.