शहाबुद्दीन मुद्दा : प्रशांत भूषण बोले सरकार ने ठीक से विरोध नहीं किया, त्यागी बोले चूक हुई होगी तो ठीक करेंगे

नयी दिल्ली / पटना : राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली मो. शहाबुद्दीन के जमानत पर रिहा होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. उनकी जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने मजबूती से अपना पक्ष नहीं रखा. वहीं, जदयू के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 6:33 PM

नयी दिल्ली / पटना : राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली मो. शहाबुद्दीन के जमानत पर रिहा होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. उनकी जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने सवाल खड़ा किया है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने मजबूती से अपना पक्ष नहीं रखा. वहीं, जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि सरकार ने अपना काम किया है और अगर इसके बाद भी कोई कमी रह गयी तो सरकार उसे सुधारने की कोशिश करेगी.एनडीटीवी पर एक परिचर्चा के दौरान दोनों ने ये बातें कही.दूसरी तरफ शहाबुद्दीन के बयानों पर राजनीति भी हो रही है. आज जदयू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राजद को गंठबंधन धर्म की याद दिलायी है.

प्रशांत भूषण नेएनडीटीवी परचर्चा के दौरान सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा, शहाबुद्दीन जैसा आदमी पर बहुत सारे मामले में सुनवाई हुई है. उन्हें आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है. ऐसे व्यक्ति को जमानत मिली है जिस पर गवाह को मारने का आरोप है. दर्जनों केस मेंउन्हेंआरोपी माना गया है.
केसी त्यागी ने कहा, फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर मामलों को जल्दी सुनवाई की कोशिश की. दो साल तक इस मामले में सुनवाई ना होने पर उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कहीं चूक हुई है तो हम इस पर जीरो टोलरेंसकी हमारी नीति हैऔर इसे सुधारने की कोशिश करेंगे.

Next Article

Exit mobile version