21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद के मद्देनजर हेलीकॉप्टर और ड्रोन से रखी जायेगी जम्मू कश्मीर पर नजर

श्रीनगर : अलगाववादियों के आह्वान पर जारी बंद को देखते हुए कश्मीर में कल ईद उल अजहा की रौनक और चहल पहल फीकी रहने की आशंका है. नौ जुलाई से घाटी में हिंसा और बंद के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. सबसे बडे त्यौहारों में से एक बकरीद की पूर्व संध्या पर आज घाटी […]

श्रीनगर : अलगाववादियों के आह्वान पर जारी बंद को देखते हुए कश्मीर में कल ईद उल अजहा की रौनक और चहल पहल फीकी रहने की आशंका है. नौ जुलाई से घाटी में हिंसा और बंद के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. सबसे बडे त्यौहारों में से एक बकरीद की पूर्व संध्या पर आज घाटी में रौनक गायब है और घाटी के बाजारों में चहल पहल नजर नहीं आई.

अलगाववादियों द्वारा प्राय: शाम के समय बंद में छूट दी जाती है. युवाओं का कुछ समूह घरों से निकल कर विभिन्न बाजारों को बंद कराते हैं और ऐसे में छूट के दौरान भी दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद रखने को मजबूर होना पडता है. युवकों की इन गतिविधियों के चलते कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस ने एक बयान जारी कर कहा कि लोगों को अक्षरश: विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का पालन करना चाहिए.
हुर्रियत ने कहा, ‘‘हुर्रियत ने कुछ युवकों द्वारा दुकानदारों को ढील वाले समय के दौरान बंद के लिए मजबूर करने पर कडा संज्ञान लिया है. हुर्रियत एक बार फिर स्पष्ट करना चाहता है कि यह समय भी (बंद के ) कार्यक्रम का हिस्सा है और यह महत्वपूर्ण वस्तुएं प्राप्त करने के लिए है… जो भी संयुक्त कार्यक्रम का उल्लंघन करता है वह शुभचिंतक नहीं है.” अलगाववादी समूहों ने बंद के आह्वान का समय 16 सितंबर तक बढा दिया है और लोगों से ईद सादगी के साथ मानने को कहा है.
अलगाववादियों द्वारा दिन में हडताल के आह्वान के बावजूद कुछ सडकों विशेषकर शहर के मध्य लाल चौक और आसपास के इलाकों में खासी संख्या में निजी वाहनों की आवाजाही हो रही है जबकि दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है. त्योहार की पूर्व संध्या पर बेकरी, मिठाई और कपडों की दुकानों पर ग्राहकों की आमतौर पर भारी भीड देखने को मिलती थी लेकिन इन सभी दुकानों के बंद रहने के कारण रौनक गायब रही. सभ्रांत बाजार रेजीडेंसी रोड पर मशहूर मिठाई एवं बेकरी की दुकान ‘मॉर्डन स्वीट्स’ के बाहर एक पोस्टर लगा है जिस पर लिखा है कि ‘‘ईद पर किसी तरह की बेकरी उपलब्ध नहीं है.” मॉर्डन स्वीट्स के सामने स्थित शक्ति स्वीट्स भी बंद पडी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें