कांग्रेस ने साधा ”आप” पर निशाना
नयी दिल्ली:कांग्रेस ने एक नया विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन में उन्होंने अप्रत्यक्ष रुप से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. इसमें लिखा है कि ‘अराजकता नहीं प्रशासन सुधार’. विज्ञापन में लिखा है कि अराजकता और हो हल्ला मचाकर पूरे सिस्टम को भंग कर देने में नहीं बल्कि कांग्रेस यकीन रखती […]
नयी दिल्ली:कांग्रेस ने एक नया विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन में उन्होंने अप्रत्यक्ष रुप से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. इसमें लिखा है कि ‘अराजकता नहीं प्रशासन सुधार’.
विज्ञापन में लिखा है कि अराजकता और हो हल्ला मचाकर पूरे सिस्टम को भंग कर देने में नहीं बल्कि कांग्रेस यकीन रखती है हर नागरिक के हाथ में भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए लोकपाल, लाकायुक्त और आरटीआई जैसे प्रभावी हथियार देने में.
गौरतलब है कि केजरीवाल ने धारा 144 तोड़ कर दिल्ली के रेल भवन के सामने धरना दिया था. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि यदि इस धरना को लोग अराजक कह रहे हैं तो हां मैं अराजकता फैला रहा हूं. राष्ट्रपति ने भी उनके द्वारा किये गये धरने पर कटाक्ष किया था.