महाराष्ट्र: वर्कशॉप में विस्फोट, चार की मौत

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक वर्कशॉप में हुए विस्फोट में तीन साल के एक बच्चे सहित चार लोग मारे गए और इतने ही बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि विस्फोट की वजह से बशीर नगर इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. संदेह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 10:47 AM

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक वर्कशॉप में हुए विस्फोट में तीन साल के एक बच्चे सहित चार लोग मारे गए और इतने ही बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि विस्फोट की वजह से बशीर नगर इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. संदेह है कि विस्फोट एक गैस सिलेंडर में हुआ, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

कुमार ने बताया कि धमाके से वर्कशॉप की दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और दीवारों के गिरने की आशंका से क्षेत्र को सील कर दिया गया. मृतकों की पहचान शेख रफीक अहमद (30), खान मजीद हयात (52), शेख मुजफ्फर अहमद (22) और शहजाद सिराज खान (3) के रुप में हुई है. घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक बिहार के रहने वाले थे और वे वर्कशॉप में काम करते थे. पुलिस ने बताया कि वर्कशॉप के मालिक सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version