नरेंद्र मोदी ने सत्तारुढ दल को तोड़ने के लिए दिया था 20 करोड़ का ऑफर

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली पर अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश का आरोप लगाते हुए दावा किया कि सत्तारुढ दल को तोड़ने के लिए विधायकों को प्रलोभन देने के पीछे उनका हाथ है. आप के विधायक मदन लाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 11:18 AM

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली पर अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश का आरोप लगाते हुए दावा किया कि सत्तारुढ दल को तोड़ने के लिए विधायकों को प्रलोभन देने के पीछे उनका हाथ है.

आप के विधायक मदन लाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि मोदी के करीबी शख्स ने पार्टी तोड़ने के लिए उन्हें 20 करोड़ रुपये की पेशकश की थी और ऐसा करने पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था.आरोपों के पक्ष में बिना कोई सबूत पेश किये उन्होंने कहा, ‘‘करीब 10-12 दिन पहले मुझसे दो लोग मिले थे. उसमें से एक ने मुङो बताया कि उसका नाम संजय सिंह है और वह गुजरात से आया है. उसने कहा कि वह नरेंद्र मोदी का करीबी है. सिंह ने मुझसे कहा कि मोदी मुझसे करीब 10 (आप) विधायकों का समर्थन चाहते हैं.’’

Next Article

Exit mobile version