जम्मू कश्मीर: त्योहार की खुशियों पर आतंक का खौफ, रखी जा रही है ड्रोन से नजर

श्रीनगर : बकरीद से एक दिन पहले आतंकियों ने सोमवार की रात अनंतनाग जिले में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका, जिससे एक नागरिक की मौत हो गयी. घटना में तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गये. आतंकियों ने यहां से करीब 55 किलोमीटर दूर शेरबाग इलाके में पुलिस चौकी पर ऐसे समय पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 8:01 AM

श्रीनगर : बकरीद से एक दिन पहले आतंकियों ने सोमवार की रात अनंतनाग जिले में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका, जिससे एक नागरिक की मौत हो गयी. घटना में तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गये. आतंकियों ने यहां से करीब 55 किलोमीटर दूर शेरबाग इलाके में पुलिस चौकी पर ऐसे समय पर ग्रेनेड फेंका, जब लोग बकरीद की खरीदारी करने में व्यस्त थे. यह ग्रेनेड एक सड़क पर फटा, जिससे बिलाल अहमद समेत 10 लोग घायल हो गये. बिलाल अहमद ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों में तीन पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक है. उन्हें यहां के सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो नागरिकों को श्रीनगर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घाटी के सभी 10 जिलों में आज ड्रोन से नजर

राज्य सरकार ने हिंसा की आशंका को ध्यान में रखते हुए बकरीद पर घाटी में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाने का फैसला किया है. 26 साल में पहली बार ऐसा होगा, जब ईदगाह और हजरतबल धार्मिक स्थलों पर ईद के मौके पर लोगों को एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी. सरकार ने अगले 72 घंटों के लिए सभी दूरसंचार नेटवर्क की इंटरनेट सेवा और मोबाइल टेलीफोन सेवा को बंद करने का आदेश दे दिया है. केवल बीएसएनएल को इससे बाहर रखा गया है. पहली बार घाटी के सभी 10 जिलों में बकरीद के मौके पर हेलीकॉप्टर और ड्रोन से नजर रखी जायेगी.

पुंछ में एक और आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार को फिर से फायरिंग शुरू हुई. इसमें एक और आतंकी मारा गया. दो की तलाश जारी है. यह फायरिंग उसी इलाके में हुई,जहां रविवार को मुठभेड़ हुई थी. यहां रविवार को हुए तीन आतंकी ढेर हुए थे. इस तरह दो दिन में चार मुठभेड़ों में कुल आठ आतंकी मारे गये हैं.

Next Article

Exit mobile version