रिश्‍वत मामला: कामेडी कलाकार कपिल शर्मा को मिला केजरीवाल का साथ

नयी दिल्ली/ मुंबई : रिश्वत संबंधी ट्वीट से विवाद पैदा करने वाले कामेडी कलाकार कपिल शर्मा की मुश्‍किलें बढती जा रही है. सोमवार को उस समय कपिल के लिए और संकट पैदा हो गया जब ओशीवारा पुलिस ने यहां उपनगर गोरेगांव के अपने फ्लैट में कथित अनधिकृत निर्माण करने के लिए शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 8:17 AM

नयी दिल्ली/ मुंबई : रिश्वत संबंधी ट्वीट से विवाद पैदा करने वाले कामेडी कलाकार कपिल शर्मा की मुश्‍किलें बढती जा रही है. सोमवार को उस समय कपिल के लिए और संकट पैदा हो गया जब ओशीवारा पुलिस ने यहां उपनगर गोरेगांव के अपने फ्लैट में कथित अनधिकृत निर्माण करने के लिए शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

इस मामले में कपिल को दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का साथ मिला है. उन्होंने मामले को लेकर अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मोदी राज में कोई भी रिश्वत की शिकायत करने की हिम्मत मत करना, वरना आपका भी कपिल शर्मा जैसा हाल होगा…

गौरतलब है कि बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के उप-इंजीनियर अभय जगताप ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. एक अधिकारी ने कहा कि शिकायत में जगताप ने आरोप लगाया था कि गोरेगांव में न्यू लिंक रोड पर डीएलएच एनक्लेव में एक फ्लैट के मालिक शर्मा ने नियमों का उल्लंघन किया और फ्लैट में अवैध निर्माण कराया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर, शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र क्षेत्रीय टाउन प्लानिंग कानून के तहत मामला दर्ज किया गया. शर्मा के फ्लैट के अलावा महानगर पालिका ने इमारत के 15 अन्य फ्लैटों में भी नियमों का उल्लंघन पाया और इनके मालिकों को नोटिस भेजे हैं.

इधर, राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना (मनसे) ने निकाय कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर चुप रहने तथा भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज करायी है. बृहन्नमुंबई नगरपालिका परिषद (बीएमसी) में मनसे के नेता संदीप देशपांडे ने सोमवार को वर्सोवा थाने में कपिल शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. देशपांडे ने शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच का आदेश देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version