जयपुर : राजस्थान के अजमेर जिले के रुपनगढ थाना इलाके में मेगा हाइवे पर कल निजी बस और ट्रक में हुई भिंडत में बस खलासी समेत छह लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुम्बई से सीकर की ओर जा रहीं बस ट्रक से टकरा गई जिससे चार ने मौके पर और दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. घायलों को परबतसर और रुपनगढ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दस को छोडकर शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई है. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान हो गयी है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.