नयी दिल्ली : कावेरी मामले को लेकर जारी हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने दोनों प्रदेशों की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक और तमिलनाडु की जनता से संवेदनशीलता दिखाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से दुखी हूं. लोकतंत्र में संयम और बातचीत से समाधान ढूंढा जाता है. मुझे विश्वास है कि आप राष्ट्रहित बनाए रखेंगे, राष्ट्र निर्माण सर्वोपरि है, सौहार्द को प्राथमिकता दें, हिंसा से दूर रहें. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो दिनों से जो हिंसा और आगजनी हुई है उससे सिर्फ गरीबों और हमारे देश की संपत्ति को नुकसान हो रहा है.
इधर, कर्नाटक में आज भी प्रदर्शन जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्रदुर्गा इलाके के नजदीक एनएच-4 पर एक ट्रक को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है.
इससे पहले मामले को लेकरआज केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने दोनों राज्यों की जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कावेरी जल को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु में हिंसा परेशान करने वाली है, इसे किसी भी रूप में न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है. नायडू ने विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कावेरी मसले पर हो रहे प्रदर्शन की घटना संबंधित खबरों के प्रसारण में संयम बरतने की भी अपील की.
मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि कर्नाटक के लोगों बदनाम मत कीजिए, हमारे पास पानी की कमी है, तमिलनाडु के लोग कन्नड़ लोगों को उकसा रहे हैं. आपको बता दें कि कल के हिंसा के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
आपको बता दें कि कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच तनातनी ने सोमवार को हिंसा का रूप ले लिया. गुस्साये लोगों ने बेंगलुरु के पास करीब 56 बसों को आग के हवाले कर दिया. सोमवार को मैसूर और बेंगलुरु में तमिलनाडु की गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद शहर में बड़े समूहों के जमावड़े पर रोक लगा दी गयी. बेंगलुरु में पुलिस की गोली से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी और एक की हालत नाजुक है. आज शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से कई ठोस कदम उठाए गए हैं.