दिल्ली में चिकनगुनिया से चार मौत, भाजपा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया को लेकर राजनीति गरम है. दिल्ली-एनसीआर में चिकनगुनिया-डेंगू और मलेरिया का प्रकोप तेज से फैल रहा है. दिल्ली में पहली बार चिकनगुनिया के अब तक 1000 से ज्यादा मामले प्रकाश में आए हैं, इतना ही नहीं अबतक चार की मौत भी हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 1:40 PM

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया को लेकर राजनीति गरम है. दिल्ली-एनसीआर में चिकनगुनिया-डेंगू और मलेरिया का प्रकोप तेज से फैल रहा है. दिल्ली में पहली बार चिकनगुनिया के अब तक 1000 से ज्यादा मामले प्रकाश में आए हैं, इतना ही नहीं अबतक चार की मौत भी हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज मामले को लेकर कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों को जो मदद चाहिए देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि केंद्र हालात का जायजा ले रहा है, हम बैठक कर रहे हैं और कल सुबह मैं खुद स्थिति की समीक्षा करूंगा.

मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाया और कहा कि जब दिल्ली आज बीमार है, अरविंद केजरीवाल और उनके सभी मंत्री पंजाब में चुनाव में प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में 10 रुपये का कलम नहीं खरीद सकते लेकिन 1 करोड़ का समोसा खा सकते हैं. वे फिजूल खर्जी से बचते हैं लेकिन करोड़ों अपने प्रचार में लगा देते हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली में हुई इन मौतों पर सोशल मीडिया में नोक-झोंक का दौर जारी है. आज सुबह अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक जर्नलिस्ट द्वारा सवाल उठाए जाने पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार, केजरीवाल पंजाब-बेंगलुरु, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया फिनलैंड और हेल्थ मिनिस्टर गोवा में हैं जिसको लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है.

दिल्ली में अब तक 1057 और डेंगू के 1158 मामलों की पुष्टि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से की गई है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में भी 900 से ज्यादा चिकनगुनिया के मामले सामने आए हैं. इधर, सफदरगंज में 532 और लोकनायक हॉस्पिटल में 281 मरीजों को भर्ती किया गया है.

आपको बता दें कि पिछले साल डेंगू के 15867 केस सामने आए थे जबकि 60 की मौत हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version