गोवा विधानसभा चुनाव : ‘आप” ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी की है. गोवा में मार्च 2017 में होने जा रहे चुनाव के लिए पार्टी ने आज अपने चार उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. इस सूची में आप पार्टी के राज्य के समन्वयक वाल्मीकि नाईक का नाम है. वे […]
पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी की है. गोवा में मार्च 2017 में होने जा रहे चुनाव के लिए पार्टी ने आज अपने चार उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. इस सूची में आप पार्टी के राज्य के समन्वयक वाल्मीकि नाईक का नाम है. वे पणजी क्षेत्र से खडे होंगे. भगवा पार्टी के पारंपरिक गढ पणजी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर करते थे. अब यहां से वर्तमान में सिद्धार्थ कुनकोईलेंकर विधायक हैं.
इसके अलावा हाल ही में आप में शामिल हुए शिवसेना की गोवा इकाई के प्रमुख अजीतसिंह राणे उत्तरी गोवा में मायम से चुनाव लडेगे. फिलहाल यहां का प्रतिनिधित्व भाजपा के विधायक और गोवा विधानसभा के अध्यक्ष अनंत शेट कर रहे हैं. भाजपा के राज्यमंत्री महादेव नाईक के पूर्व सहयोगी मोलू वेलिप दक्षिण गोवा में शिरोदा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार हैं. कारोबारी क्रूज सिल्वा वेलिम क्षेत्र से उम्मीदवार हैं. आप यह घोषणा पहले ही कर चुकी है कि वह राज्य की सभी 40 सीटों पर चुनाव लडेगी.
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और सत्येंद्र जैन समेत दिल्ली में आप के आला नेता राज्य में प्रचार कर चुके हैं.