नयी दिल्लीः राष्ट्रपति भवन में प्रवेश पाने के लिए एक जोड़े ने हैरान कर देने वाला कदम उठाया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह जोड़ा सोमवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचा और अंदर जाकर राष्ट्रपति से मिलने की इजाजत मांगने लगे सुरक्षाकर्मियों ने जब पूछा कि वह राष्ट्रपति से क्यों मिलना चाहते हैं तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
सूरक्षाकर्मियों ने जब उन्हें अंदर जाने से रोकने की कोशिश की तो उन्होंने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिये. पुलिस वालों ने जब उन्हें कपड़े पहनाने का प्रयास किया तो वह इसका विरोध करने लगे. पुलिस उन्हें पकड़ कर थाने ले गयी. उन्होंने यह हरकत क्यों की पूछताछ जारी है.