प्रधानमंत्री ने नेशनल मिशन ऑन हाई परफोर्मेंस कंप्यूटिंग की घोषणा की

जम्मू: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज 4500 करोड़ रुपए के नेशनल मिशन ऑन हाई परफोर्मेंस कंप्यूटिंग की आज घोषणा की.यहां 101 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में समग्र विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवोन्मेष विषय पर अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा, ‘‘मुङो 4500 करोड़ रुपए के दूसरे नेशनल मिशन ऑन हाई परफोर्मेंस कंप्यूटिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 5:17 PM

जम्मू: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज 4500 करोड़ रुपए के नेशनल मिशन ऑन हाई परफोर्मेंस कंप्यूटिंग की आज घोषणा की.यहां 101 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में समग्र विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवोन्मेष विषय पर अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा, ‘‘मुङो 4500 करोड़ रुपए के दूसरे नेशनल मिशन ऑन हाई परफोर्मेंस कंप्यूटिंग की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. ’’ प्रधानमंत्री ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए इस अवसर पर कई अन्य घोषणाएं की.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने कई क्षेत्रों में निवेश किया है ताकि भारत विज्ञान के क्षेत्र में तरक्की करता रहा. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम करीब 3000 करोड़ रुपए के राष्ट्रीय भौगोलिक सूचना प्रणाली स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं. ’’ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यापन मिशन भी शुरु किया जाएगा.उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह घोषणा करते हुए खुश हूं कि भारत दुनिया की कुछ बड़ी अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं की स्थापना में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक बिरादरी में सहभागिता करेगा.’’

Next Article

Exit mobile version