कमलनाथ ने आप के दावे की जांच करने की मांग की

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से भाजपा पर उसके विधायकों को रिश्वत देकर दिल्ली में सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाए जाने के बीच संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने आज कहा है कि आप को इन आरोपों की जांच करनी चाहिए.कांग्रेस नेता कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप सिर्फ एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 5:27 PM

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से भाजपा पर उसके विधायकों को रिश्वत देकर दिल्ली में सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाए जाने के बीच संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने आज कहा है कि आप को इन आरोपों की जांच करनी चाहिए.कांग्रेस नेता कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप सिर्फ एक दल नहीं है, वह दिल्ली की सरकार भी चलाती है. उसे आरोपों की जांच करनी चाहिए.’’ राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने दिल्ली सरकार को अस्थिर करने के संबंध में आप के दावों को खारिज किया है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘आप के दावों को खारिज करता हूं. आप की वैकल्पिक राजनीति में फर्जीवाड़े और झूठ का मौलिक अधिकार शामिल हैं.’’ आप नेता संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि भाजपा के कई नेता और कुछ ‘‘मीडिया कर्मी’’ कथित रुप से सरकार गिराने का प्रयास कर रहे हैं.कस्तूरबा नगर से आप के विधायक मदन लाल ने दावा किया है कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से जुड़े दो लोग उनसे 10-12 दिन पहले मिले थे और पार्टी से अलग होने के एवज में 20 करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी.

Next Article

Exit mobile version