जेटली ने कहा,आप की राजनीति में झूठ बोलने का अधिकार भी शामिल
नयी दिल्ली: भाजपा पर दिल्ली की आम आदमी सरकार को गिराने और उसके लिए परेशानियां खड़ी करने के आप के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आज कहा, ऐसा लगता है कि वैकल्पिक राजनीति के आप के दावे में ‘झूठ बोलने का अधिकार’ भी शामिल है. आप ने जेटली, […]
नयी दिल्ली: भाजपा पर दिल्ली की आम आदमी सरकार को गिराने और उसके लिए परेशानियां खड़ी करने के आप के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आज कहा, ऐसा लगता है कि वैकल्पिक राजनीति के आप के दावे में ‘झूठ बोलने का अधिकार’ भी शामिल है. आप ने जेटली, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और दिल्ली भाजपा के नेता हर्षवर्धन आदि पर आरोप लगाया है कि वे दिल्ली सरकार को गिराने के प्रयास में लगे हैं.
जेटली ने आप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि आप की वैकल्पिक ब्रांड की राजनीति में झूठ बोलने का अधिकार भी शामिल है.’’ आप नेता और प्रवक्ता आशुतोष के अनुसार, ‘‘यह सब कुछ अरुण जेटली के निर्देश पर हो रहा है..मीडिया में अपने कुछ लोगों का इस्तेमाल वह हमें बदनाम करने के लिए कर रहे हैं.’’ आप का यह आरोप भी है कि उसके विधायकों को तोड़ने के लिए भाजपा और कांग्रेस 20 करोड़ रुपयों तक की पेशकश कर रहे हैं.
भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने आप के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जनता को हिदायत देते हैं कि जो भी रिश्वत मांगे उसकी रिकाडि’ग करके दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए भ्रष्टाचार निरोधी नंबर पर बता दिया जाए. उन्होंने सवाल किया कि अगर भाजपा से कोई व्यक्ति आप विधायक को खरीदने का सौदा कर रहा था तो उस एमएलए ने उसे आखिर रिकार्ड क्यों नहीं किया?सीतारमण ने कहा कि आप ने वैकल्पिक राजनीति के नाम पर ‘‘भड़काने और अपने विरोधियों पर झूठे आरोप लगाने का स्वयं को अधिकार दे दिया है.’’