राहुल गांधी ने कहा, निडो को न्याय मिलेगा
नयी दिल्लीः उत्तर पूर्व के छात्र दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तर पूर्व के छात्रों के समर्थन के लिए जंतर मंतर पहुंचे और छात्रों के साथ जाकर बैठ गये. वहां उन्होंने छात्रों की बातें सुनी. राहुल ने कहा कि इस पूरे मामले में न्याय होना चाहिए. […]
नयी दिल्लीः उत्तर पूर्व के छात्र दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तर पूर्व के छात्रों के समर्थन के लिए जंतर मंतर पहुंचे और छात्रों के साथ जाकर बैठ गये. वहां उन्होंने छात्रों की बातें सुनी. राहुल ने कहा कि इस पूरे मामले में न्याय होना चाहिए. आप इस पूरे मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर सकते हैं. हमारे लिए हर भारतीय का महत्व है हमारे लिए सभी धर्म और जाति को लोग एक समान है.
मैं निडोतानियाकी तस्वीर देख रहा था मेरे लिए यह एक भारतीय था . मैं यहां आपके साथ हूं मैं स्टेज पर आना नहीं चाहता था वहां (नीचे) आपके साथ बैठकर आपका साथ देना चाहता था. हमारे लिए यह मायने नहीं रखता कि कोई कहां से है हमारे लिए यह मायने रखता है कि वह एक भारतीय है. मैं यहां हूं क्योंकि मैं पूरे दिल से आपके साथ हूं. आपकी जो मांगे है मैं उनके साथ हूं. निडो को न्याय मिलना चाहिये. गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली में उत्तरपूर्व के छात्र निडो तानिया की हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद से उत्तर पूर्वी छात्र न्याय की मांग लेकर धरने पर बैठे हैं,छात्रों का कहना है कि यदि दोषियों को जल्दी गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे. विभिन्न कॉलेजों के करीब 200 छात्रों ने मार्च निकालना चाहा लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी.
इसके बाद छात्रों ने आर्ट्स फैकल्टी के सामने प्रदर्शन किया. लाजपत नगर इलाके में कुछ दुकानदारों ने कथित रुप से 19 वर्षीय नीडो को पीटा था जिसके कारण उसकी मौत हो गई. एनएसयूआई के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडेय ने कहा, ‘‘हम पूर्वोत्तर के छात्र के लिए न्याय मांगने की खातिर यहां जमा हुए हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्र नीडो के अभिभावकों के साथ हैं. उसकी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे. यदि पुलिस इसमें असफल रहती है कि सैकड़ों छात्र पुलिस के खिलाफ गंभीर प्रदर्शन शुरु करेंगे.’’