जयललिता मामला: जब्त की गई चांदी की वस्तुएं अदालत में पेश करने के लिए याचिका दायर
बेंगलूर: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और तीन अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में विशेष लोक अभियोजक ने विशेष अदालत में आज एक नई याचिका दायर की. इसमें अदालत के समक्ष जयललिता से संबंधित 1116 किलोग्राम वजन वाली चांदी की वस्तुएं पेश करने के लिए निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया […]
बेंगलूर: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और तीन अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में विशेष लोक अभियोजक ने विशेष अदालत में आज एक नई याचिका दायर की. इसमें अदालत के समक्ष जयललिता से संबंधित 1116 किलोग्राम वजन वाली चांदी की वस्तुएं पेश करने के लिए निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है.
विशेष लोक अभियोजक भवानी सिंह ने बेंगलूर में विशेष अदालत के न्यायाधीश जॉन माइकल डिकुन्हा के समक्ष याचिका में कहा कि चांदी की वस्तुएं मुख्यमंत्री की तत्कालीन सचिव और सलाहकार वी भास्करन को सौंपी गई थी. अदालत ने गत वर्ष 12 दिसंबर को अपने आदेश में 21 दिसंबर तक जब्त की गई वस्तुओं को अदालत के समक्ष पहुंचाने का आदेश दिया था. उसमें कहा गया था कि निष्पक्ष न्याय देने के लिए उसकी जरुरत है. इस संबंध में एक याचिका द्रमुक महासचिव के अनबाझगन ने अदालत के समक्ष दायर की थी.