बोले नितिन गडकरी, “अच्छे दिन” कभी नहीं आते

मुंबई : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि अच्छे दिनों का जिक्र पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था, जो हमारे गले की हड्डी बन गयी है. अच्छे दिन कभी नहीं आते. अच्छे दिन सिर्फ मानने से होते हैं. श्री गडकरी यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. श्री गडकरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 7:47 AM

मुंबई : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि अच्छे दिनों का जिक्र पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था, जो हमारे गले की हड्डी बन गयी है. अच्छे दिन कभी नहीं आते. अच्छे दिन सिर्फ मानने से होते हैं. श्री गडकरी यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. श्री गडकरी ने अच्छे दिन पर यह बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र भी किया.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ही उन्हें यह कहानी बतायी थी. मोदी जी ने कहा था कि एक बार दिल्ली में एनआरआइ सम्मेलन में किसी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से अच्छे दिन को लेकर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में मनमोहन सिंह ने कहा था कि अच्छे दिन आयेंगे.

गडकरी ने कहा, हमारा देश अतृप्त महाआत्माओं का सागर है. जिसके पास साइकिल है, वह मोटरसाइकिल मांग रहा है और जिसके पास मोटरसाइकिल है, वह कार मांग रहा है.

नारा था…अच्छे दिन आयेंगे

नरेंद्र मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले अपने प्रचार अभियान में अच्छे दिन के नारे को मुख्य नारा बनाया था. मोदी सरकार का पूरा प्रचार इसी नारे के इर्द-गिर्द था.

अच्छे दिन का नारा सिर्फ नारा नहीं था. यह एक ख्वाब था, जो मोदी जी ने देश की जनता को दिखाया था. अब इनकी सरकार आ गयी है, तो इन्हें लग रहा है कि अच्छे दिन आ गये हैं. नितिन गडकरी जिस तरह का बयान दे रहे हैं, यह देश की जनता का अपमान है.

मीम अफजल, कांग्रेस प्रवक्ता

Next Article

Exit mobile version