प्रणव मुखर्जी से नहीं मिलने दिये जाने पर राष्‍ट्रपति भावन के बाहर निर्वस्‍त्र हुए दंपत्ति

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति भवन के मुख्य द्वार के बाहर आज एक दंपत्तिउस समय अपने कपड़े उतारने लगे जब सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें प्रेसिडेंट एस्टेट में प्रवेश करने से रोक दिया.पुलिस के अनुसार यह घटना दोपहर बाद हुयी जब दंपत्तिमुख्य गेट पर पहुंचे और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने पर जोर देने लगे. उनकी पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 12:08 AM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति भवन के मुख्य द्वार के बाहर आज एक दंपत्तिउस समय अपने कपड़े उतारने लगे जब सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें प्रेसिडेंट एस्टेट में प्रवेश करने से रोक दिया.पुलिस के अनुसार यह घटना दोपहर बाद हुयी जब दंपत्तिमुख्य गेट पर पहुंचे और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने पर जोर देने लगे. उनकी पहचान प्रभात और अनुराधा के रुप में हुयी है.

एक पुलिस अधिकारी नेअनुसार, उन्हें अनुमति नहीं दी गयी क्योंकि वे इसके लिए कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दे सके. कुछ देर तक कहासुनी होने के बाद दोनों लोगों के सामने कपड़े उतारने लगे.

इस घटना से भौंचक रह गए सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें कपड़े पहनाने का प्रयास किया. प्रभात उसके बाद रायसिना हिल की ओर दौड़ गया. पुलिस ने उसका पीछा कर उसके अपने कब्जे में लिया और दोनों को एक पुलिस जीप में बिठाया.

अधिकारी नेअनुसारदोनों को संसद मार्ग थाना ले जाया गया. उनका व्यवहार सामान्य नहीं था और वे पूछे गए सवालों का बेतुका जवाब दे रहे थे. उन्हें मेडिकल जांच के लिए आरएमएल अस्पताल ले जाया गया.

इसके बाद दंपत्तिको एक सब.डिविजनल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. इसके बाद उन्हें पूर्वी दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट आफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलायड साइंसेज (इहबास) में भर्ती करा दिया गया. पुलिस उनके अतीत का पता लगा रही है. उनके परिवार का भी पता लगा रही है ताकि उन्हें उनके घरवालों को सौंप दिया जाए.

Next Article

Exit mobile version