दिल्ली: जानलेवा बना चिकनगुनिया, अब तक 5 की मौत
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली चिकनगुनिया, डेंगू और मच्छर जनित बीमारियों से परेशान है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में चिकनगुनिया से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस मौसम में चिकुनगुनिया के 1,000 से अधिक मामले सामने आये हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली चिकनगुनिया, डेंगू और मच्छर जनित बीमारियों से परेशान है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में चिकनगुनिया से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस मौसम में चिकुनगुनिया के 1,000 से अधिक मामले सामने आये हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और इमरान हुसैन और उपराज्यपाल (एलजी) प्रदेश के बाहर हैं. इसको लेकर जब सवाल उठा, तो बेंगलुरु में सर्जरी के लिए गये मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलजी नजीब जंग पर जम कर आरोप लगाया.
Visited 10 hospitals of Delhi govt. Very good arrangements for treatment of Dengue & Chikangunia. No need to panic pic.twitter.com/dgTfTgQfVB
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) September 13, 2016
कल स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कई अस्पतालों का दौरा किया. उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात करने के बाद कहा कि मैने 10 अस्पतालों को दौरा किया. वहां की व्यवस्था उचित है. घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है.
केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार एक कलम खरीदने में भी सक्षम नहीं है, क्योंकि वह और उनके कैबिनेट सहयोगी अधिकारों से पूरी तरह वंचित हैं. केजरीवाल ने ट्वीट किया, मुख्यमंत्री और मंत्री के पास अब एक कलम खरीदने तक की कोई शक्ति नहीं है. उप राज्यपाल विदेश में हैं. दिल्ली के लिए उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए. बता दें कि उपमुख्यमंत्री सिसौदिया फिनलैंड में हैं. स्वास्थ्य मंत्री चुनाव वाले राज्य गोवा के दौरे पर हैं. राय छत्तीसगढ़ में हैं और हुसैन हज यात्रा पर गये हैं. केवल जल मंत्री कपिल मिश्रा राष्ट्रीय राजधानी में हैं.
भाजपा का पलटवार, इस्तीफा दें केजरीवाल
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आप सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली चिकनगुनिया से जूझ रही है और मुख्यमंत्री केजरीवाल मौतों की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल पर मढ़ने में व्यस्त हैं तथा दिल्ली से लापता हैं. उन्होंने कहा,यदि आपमें एक कलम खरीदने की भी क्षमता नहीं है, जैसा आप कह रहे हैं तो आप इस्तीफा क्यों नहीं दे देते.