आईआईटी बंबई में बंदरों के आतंक से जूझ रहे छात्र

मुंबई : प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी-बंबई के छात्र संस्थान के 550 एकड़ के परिसर में बंदरों के आतंक से जूझ रहे हैं. यह संस्थान संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित है. आईआईटी-बी की प्रवक्ता फाल्गुनी बनर्जी-नाहा ने बताया, ‘कई छात्रों द्वारा बंदरों के आक्रामक बर्ताव की शिकायतें किए जाने पर हमने बीएमसी और वन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 2:44 PM

मुंबई : प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी-बंबई के छात्र संस्थान के 550 एकड़ के परिसर में बंदरों के आतंक से जूझ रहे हैं. यह संस्थान संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित है. आईआईटी-बी की प्रवक्ता फाल्गुनी बनर्जी-नाहा ने बताया, ‘कई छात्रों द्वारा बंदरों के आक्रामक बर्ताव की शिकायतें किए जाने पर हमने बीएमसी और वन अधिकारियों से संपर्क किया है.’ उन्होंने कहा, ‘बंदर हमेशा से आईआईटी की पारिस्थितिकी का हिस्सा रहे हैं. यह अब ही है, जब उनका आक्रामक व्यवहार चिंता का विषय बन गया है.’

पास के राष्ट्रीय उद्यान में रहने वाले तेंदुओं को कभी-कभार परिसर में आते देखा गया है, बंदर यहां अक्सर आते रहते हैं. छात्रों ने भोजन की तलाश कर रहे बंदरों के हमलों की शिकायतें की हैं. छात्रावास के कमरों से छात्रों का खाना और निजी सामान चोरी होने की कई शिकायतें आती रही हैं. इसके अलावा बंदरों के झुंड द्वारा छात्रों का पीछा किए जाने की भी शिकायतें आई हैं.

आईआईटी-बी की पत्रिका ‘इनसाइट’ में बंदरों के आतंक के बारे में लिखने वाले छात्र ने बताया कि छात्रों का कहना है कि सबसे ज्यादा हमले सुबह में उस समय होते हैं, जब वे अपने कमरों से निकलकर लेक्चर के लिए जाते हैं. यदि वे अपने कमरों को सही तरह से ताला लगाना भूल जाते हैं तो बंदर कपडों और अन्य कीमती सामान को तहस-नहस कर देते हैं.

Next Article

Exit mobile version