श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में पिछले दो महीने से जारी गतिरोध के बीच आज श्रीनगर के सांसद हामिद कर्रा ने पीडीपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हामिद कर्रा के इस्तीफा को पीडीपी के लिए बड़ा झटका के रूप में देखा जा रहा है. इस्तीफे की घोषणा के बाद हामिद कर्रा ने कहा कि राज्य सरकार बीजेपी की एजेंडे पर चल रही है. उन्होंने कहा कि मैंने केंद्र में बीजेपी की बर्बर नीतियों और राज्य सरकार के पूरी तरह से बिक जाने के नैतिक विरोध के तौर पर इस्तीफा दिया.
Advertisement
श्रीनगर : PDP सासंद ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा – बीजेपी के एजेंडे पर चल रही है सरकार
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में पिछले दो महीने से जारी गतिरोध के बीच आज श्रीनगर के सांसद हामिद कर्रा ने पीडीपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हामिद कर्रा के इस्तीफा को पीडीपी के लिए बड़ा झटका के रूप में देखा जा रहा है. इस्तीफे की घोषणा के बाद हामिद कर्रा ने कहा […]
गौरतलब है कि आतंकी बुरहान वानी एनकाउंटर के बाद राज्य में हालत बिगड़ गये हैं. पिछले 60 दिनों से राज्य के कई इलाके में कर्फ्यू लगाये गये थे. स्थिति अब भी पूरी तरह से काबू में नहीं है. घाटी में एनकाउंटर के बाद भड़की हिंसा से 60 से ज्यादा आम नागरिको की मौत हो गयी. वहीं केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बाद राज्य में फिर से वापस शांति बहाल नहीं हो पायी है. केंद्र से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर हिंसा से प्रभावित विभिन्न पक्षों से बातचीत करने के लिए भेजा था. इस बातचीत के बाद भी कोई ठोस हल निकल नहीं पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement