पार्टी तोड़ने के लिए 20 करोड़ रुपये की पेशकश, मोदी व जेटली की चाल
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली पर केजरीवाल सरकार को गिराने का आरोप लगाया. दावा किया कि सत्तारूढ़ दल को तोड़ने के लिए विधायकों को प्रलोभन देने के पीछे दोनों नेताओं का हाथ है.
‘आप’ विधायक मदन लाल ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि मोदी के करीबी शख्स ने पार्टी तोड़ने के लिए उन्हें 20 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. साथ ही मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था.
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान लाल ने आरोपों के पक्ष में बिना कोई सबूत पेश किये कहा कि करीब 10-12 दिन पहले मुझसे दो लोग मिले थे. एक ने मुझे बताया कि उसका नाम संजय सिंह है और वह गुजरात से आया है. वह मोदी का करीबी है. मोदी मुझसे करीब 10 विधायकों का समर्थन चाहते हैं. भाजपा के उस शख्स ने कहा कि अगर वह आप के 10 विधायकों को तोड़ने में सफल होते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जायेगा.
उनके कैबिनेट मंत्रियों में प्रत्येक को 10 करोड़ रुपये दिये जायेंगे.असंतुष्ट अपने रुख से पलटे: सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी देने के एक दिन बाद जदयू विधायक शोएब इकबाल और निर्दलीय विधायक रामबीर शौकीन ने रुख से पलटते हुए सोमवार को कहा कि वह सरकार को समर्थन देते रहेंगे. दोनों ने विधायक विनोद कुमार बिन्नी के साथ मिलकर चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तो समर्थन वापस ले लेंगे.