एलजी ने मनीष सिसोदिया को फिनलैंड से वापस बुलाया
नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उपराज्यपाल नजीब जंग ने फिनलैंड से तुरंत वापस लौटने का आदेश जारी किया है. मीडिया के अनुसार जंग ने सिसोदिया को मौखिक आदेश दिया है. इधर जंग के आदेश को सिसोदिया ने मानने से इनकार कर दिया है. फिनलैंड में ‘‘छुट्टियां’ मनाने के विपक्ष के आरोपों […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उपराज्यपाल नजीब जंग ने फिनलैंड से तुरंत वापस लौटने का आदेश जारी किया है. मीडिया के अनुसार जंग ने सिसोदिया को मौखिक आदेश दिया है. इधर जंग के आदेश को सिसोदिया ने मानने से इनकार कर दिया है.
I'm in Finland. We need to learn a lot from their education system, the best in the world 5/n pic.twitter.com/obWZvwr07s
— Education Minister (@Minister_Edu) September 16, 2016
फिनलैंड में ‘‘छुट्टियां’ मनाने के विपक्ष के आरोपों से इंकार करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि दिल्ली की शिक्षा प्रणाली की समस्याओं को दूर करने के लिए अन्य देशों की स्कूल प्रणालियों का अध्ययन करना कोई ‘‘पाप’ नहीं है.
शिक्षा विभाग का जिम्मा संभाल रहे सिसौदिया ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी की शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए बहुत मेहनत की है और वह फिनलैंड में इसलिए हैं क्योंकि देखा जाए कि और क्या करने की जरुरत है.
उन्होंने कई ट्वीट करके कहा, ‘‘दुनिया से सीखना पाप नहीं है. शिक्षा दौरे को छुट्टी कहकर बदनाम करना पाप है. मैं फिनलैंड में हूं. हमने विश्व में सर्वश्रेष्ठ उनकी शिक्षण प्रणाली से बहुत कुछ सीखने की जरुरत है.’ इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज चिकनगुनिया और डेंगू फैलने के बीच राष्ट्रीय राजधानी से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सिसौदिया और अन्य मंत्रियों की कथित अनुपस्थिति के विरोध में दिल्ली में ‘भगोडा दिवस’ मनाया.