20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएस-गोवा विवाद पर पर्रिकर ने कहा- मैं एक अनुशासित स्वयंसेवक हूं

पणजी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में आरएसएस के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर द्वारा एक नया राजनीतिक संगठन शुरू किये जाने के मुद्दे को आज तवज्जो नहीं दी. गोवा में वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री पर्रिकर ने कहा, ‘बहुत से दल हैं. ‘आप’ है. कोई भी दल […]

पणजी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में आरएसएस के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर द्वारा एक नया राजनीतिक संगठन शुरू किये जाने के मुद्दे को आज तवज्जो नहीं दी. गोवा में वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री पर्रिकर ने कहा, ‘बहुत से दल हैं. ‘आप’ है. कोई भी दल बना सकता है. यह लोकतंत्र है.’ उन्होंने गोवा की आरएसएस इकाई में चल रहे घटनाक्रम पर टिप्पणियां करने से इंकार कर दिया लेकिन इतना जरुर कहा कि वह एक ‘अनुशासित स्वयंसेवक’ हैं. गोवा में आरएसएस के भीतर चल रहे विवाद की पृष्ठभूमि में पर्रिकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं एक स्वयंसेवक हूं. मैं आरएसएस का अनुसरण करता हूं. आरएसएस का अनुसरण करने के लिए आपको शाखा जाना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए सबसे अहम पहलू अनुशासन है. मैंने अनुशासन का पालन किया है और इसका पालन जारी रखूंगा. यदि आप आरएसएस पर कोई टिप्पणी चाहते हैं तो आपको आरएसएस से संपर्क करना होगा.’ पर्रिकर ने ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा की ओर से आयोजित एक स्वास्थ्य शिविर से इतर संवाददाताओं से कहीं. आरएसएस ने हाल ही में वेलिंगकर को गोवा विभाग संघ चालक के पद से हटाया है. वेलिंगकर अब एक अलग संगठन आरएसएस गोवा प्रांत बना चुके हैं.

वेलिंगकर ने यह घोषणा की थी कि भारतीय भाषा सुरक्षा मंच (बीबीएसएम) दो अक्तूबर को एक राजनीतिक दल बनाएगा. वेलिंगकर भारतीय भाषा सुरक्षा मंच के समन्वयक हैं. वेलिंगकर की अध्यक्षता वाला बीबीएसएम राज्य की प्रारंभिक शिक्षा में क्षेत्रीय भाषाओं को पठन-पाठन का माध्यम बनाने की मांग को लेकर आंदोलन करता रहा है. बीबीएसएम ने 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में एक राजनीतिक दल बनाकर भाजपा का मुकाबला करने का इरादा जाहिर किया था. इसके बाद 31 अगस्त को वेलिंगकर को गोवा आरएसएस प्रमुख के पद से हटा दिया गया था. उनके समर्थकों ने खुद को आरएसएस के कोंकण प्रांत से अलग कर लिया था और ‘गोवा प्रांत’ बना लिया था.

आरएसएस नेतृत्व ने इसे मान्यता देने से इंकार कर दिया. वेलिंगकर स्कूलों में पठन-पाठन की भाषा के रूप में कोंकणी और मराठी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं को प्रमुखता देने के लिए धुंआधार अभियान का नेतृत्व करते रहे हैं. वह चाहते थे कि भाजपा सरकार अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को सहयोग देना बंद करे. इस मुद्दे पर वेलिंगकर लक्ष्मीकांत पारसेकर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के साथ आमने-सामने की स्थिति में आ गए हैं. उनके संगठन के सदस्यों ने पार्टी प्रमुख अमित शाह की हालिया गोवा यात्रा के दौरान उन्हें काले झंडे भी दिखाए थे.

वेलिंगकर ने हाल ही में कहा था कि तटीय राज्य की ‘संघ इकाई’ कम से कम विधानसभा चुनावों तक ‘स्वतंत्र’ रूप से काम करेगी. हालांकि आरएसएस ने जल्द ही उनकी बात खारिज करते हुए कहा कि उसकी कोई भी इकाई खुद को संगठन से अलग नहीं कर सकती. इसके साथ ही आरएसएस ने गोवा में लक्ष्मण बेहरे को नया संघ प्रमुख बना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें