25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक का शव मिलने के बाद श्रीनगर के कुछ हिस्सों में लगाया गया कर्फ्यू

श्रीनगर : यहां हरवां इलाके में कल शाम संघर्षों में एक किशोर की मौत के बाद आज कर्फ्यू लगा दिया गया जबकि गीष्मकालीन राजधानी के कुछ हिस्सों और कश्मीर के दो शहरों में कुछ रोक जारी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आज सुबह श्रीनगर शहर के हरवां इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है […]

श्रीनगर : यहां हरवां इलाके में कल शाम संघर्षों में एक किशोर की मौत के बाद आज कर्फ्यू लगा दिया गया जबकि गीष्मकालीन राजधानी के कुछ हिस्सों और कश्मीर के दो शहरों में कुछ रोक जारी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आज सुबह श्रीनगर शहर के हरवां इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है जबकि शहर के भीतरी इलाकों के पांच थाना क्षेत्रों और बटमालू में कर्फ्यू जारी है.” कल देर रात शहर के हरवां इलाके में एक युवक का शव बरामद किया गया जिसके शरीर पर एक पेलेट गोली लगी थी. कल इलाके में संघर्षों के दौरान सुरक्षा बलों के प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई के दौरान वह कथित तौर पर घायल हो गया था.

प्रतिबंधों और अलगाववादियों के बंद के आह्वान के कारण हिंसा प्रभावित घाटी में लगातार 71 वें दिन जनजीवन प्रभावित हुआ है. अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर और दक्षिण में पुलगाम शहरों में भी कर्फ्यू जारी है. उन्होंने बताया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए घाटी के शेष हिस्सों में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध जारी है. अलगाववादियों ने 22 सितंबर तक विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम बढा दिया है. उन्होंने हडताल के दौरान, यहां तक की शाम में भी किसी तरह की छूट की घोषणा नहीं की है. दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप लगातार बंद हैं जबकि सडकों पर सार्वजनिक परिवहन नजर नहीं आया. अलगाववादी द्वारा बंद के आह्वान के कारण स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रही. पूरी घाटी में 12 सितंबर शाम चार बजे से बीएसएनएल के पोस्टपेड कनेक्शन को छोडकर मोबाइल टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विस सहित इंटरनेट सेवा लगातार ठप्प पडी हुयी है.

दक्षिण कश्मीर में आठ जुलाई को सुरक्षा बल के साथ एक मुठभेड में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के एक दिन भडकी हिंसा में दो पुलिसकर्मी सहित 81 लोगों की मौत हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें