चेन्नई: ‘‘अम्मा’ ब्रांड की योजना के तहत एक और जनपक्षीय पहल करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयलिलता ने आज राज्य में 11 स्थानों पर ‘‘अम्मा बारात घर’ बनाने का ऐलान किया, जिसकी अनुमानित लागत 83 करोड़ रुपये है.
Advertisement
83 करोड़ रुपये खर्च कर बारात घरों का निर्माण करेंगी जयललिता
चेन्नई: ‘‘अम्मा’ ब्रांड की योजना के तहत एक और जनपक्षीय पहल करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयलिलता ने आज राज्य में 11 स्थानों पर ‘‘अम्मा बारात घर’ बनाने का ऐलान किया, जिसकी अनुमानित लागत 83 करोड़ रुपये है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ गरीब लोगों को शादी जैसे कार्यक्रम करने के लिए उच्च […]
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ गरीब लोगों को शादी जैसे कार्यक्रम करने के लिए उच्च किराये पर बारात घर लेने पड़ते हैं. लिहाजा, उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए मैंने ‘अम्मा बारात घर’ बनाने का निर्देश दिया है.’ उन्होंने स्पष्ट तौर पर संकेत दिया कि इन बारात घरों का किराया कम होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बारात घरों में वातानुकूलित कमरों और रसोइघर सहित सभी सुविधाएं होंगी.
इस योजना को तमिलनाडु आवास बोर्ड एवं सहकारी आवास सोसाइटियां लागू करेंगी.उन्होंने कहा कि बारात घरों को चेन्नई, मदुरै, सेलम तिरुनेलवेली, तिरुवल्लूर और तिरुपुर जिलों में बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. इनपर 83 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च आएगा. जयललिता ने कहा कि बारात घरों को ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कई आवासीय परियोजनाओं का भी ऐलान किया जिनकी लागत कई करोड रुपये है. तमिलनाडु सरकार ‘अम्मा’ ब्रांड के तहत कई कल्याणकारी पहले कर रही है जैसे लोकप्रिय और सस्ती अम्मा कैंटीन, अम्मा सीमेंट, अम्मा मिनरल पानी सहित अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement