दिव्यांगों के कार्यक्रम में बोले PM MODI, चलता है का रवैया अब इतिहास बन गया

अहमदाबाद : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 66 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर वह अपनी मां काआशीर्वादलेने के बाद गुजरात के नवसारी में दिव्यांगों के कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि किसी भी दिव्यांग भाई-बहन को किसी से सहानुभूति की जरूरत नहीं है. वह अपने जीवन को सही दिशा में ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2016 6:00 PM

अहमदाबाद : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 66 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर वह अपनी मां काआशीर्वादलेने के बाद गुजरात के नवसारी में दिव्यांगों के कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि किसी भी दिव्यांग भाई-बहन को किसी से सहानुभूति की जरूरत नहीं है. वह अपने जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए सक्षम हैं. हम भारत के उन पक्षों पर ध्यान दे रहे हैं जिस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. एक वक्त था जब लोग कहते थे चलता है यह अब इतिहास हो चुका है. अब पूरी दुनिया की उम्मीदें भारत से हैं और इस शानदार मौके को हम हाथ से नहीं जाने दे सकते.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जन्मदिन पर अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लिया और आदिवासियों एवं दिव्यांग्यों के साथ खुशियां बांटी.आजराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने उनको जन्मदिन की बधाई दी. मोदी ने यहां रायसन इलाके में स्थित अपने भाई पंकज मोदी के घर पर मां हीरा बा से आशीर्वाद लिया. 17 सितंबर, 1950 को जन्मे मोदी आज 66 साल के हो गए.

पीएमओ के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री किसीअतिरिक्त व विशेष सुरक्षा एवं अधिकारी के बगैर अपनी मां से मिलने गए. उन्होंने 97 वर्षीया मां के पास करीब 25 मिनट गुजारे. मां से मुलाकात के बाद वह राजभवन गए. वह गृह प्रदेश गुजरात की अपनी यात्रा के दौरान राजभवन में ही रुके हैं.

बाद में उन्होंने दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और आदिवासियों तथा दिव्यांगों के साथ बातचीत की.इस मौके पर प्रधानमंत्री एक बच्ची को गोद में लेकर मंच तक पहुंचे. बच्ची ने यहां से रामायण का पाठ पढ़ा. यहां प्रधानमंत्री ने दिव्यांग बच्चों को जरूरी उपकरण सौंपे. यहां नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक नया विश्व रिकार्ड बनाया गया है. यहां प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की खुशी में शुक्रवार देर शाम बच्चों ने एक साथ 989 दिए जलाए. इस रिकार्ड का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, नवसारी ने तीन रिकार्ड बनाये हैं. इस कदम के साथ उन्होंने विश्व के मानचित्र में अपने लिए अहम स्थान बना लिया है.

ट्वीट पर राष्ट्रपति ने दी बधाई

राष्ट्रपति मुखर्जी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 67 वें जन्मदिन पर उन्हें मेरी बधाई और शुभकामनाएं.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘आज का दिन हमारे देश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन में और अधिक उपलब्धियों वाले साल की शुरुआत करे. ‘ मुखर्जी ने कहा, ‘‘ईश्वर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अच्छा स्वास्थ्य, खुशहाली और आने वाले कई वर्षों तक राष्ट्र की सेवा करने का आशीर्वाद दें.’ राष्ट्रपति के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए माननीय राष्ट्रपति जी को धन्यवाद देता हूं.

ऐपल के सीइओ ने दी बधाई

ऐपल के सीईओ टिम कुक ने अपने ट्विटर वॉल पर पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा है- जन्मदिन की बधाई… वसुधैव कुटुम्बकम… दुनिया एक परिवार की तरह है… चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र से गुजरात राज भवन में मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वहीं पीएम मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी का आभार जताया है.

Next Article

Exit mobile version