चिकनगुनिया से मरने वालों की संख्या 15 हुई, सरकार ने लोगों से सहयोग मांगा
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में चिकनगुनिया से मरने वालों की संख्या बढकर 15 हो गयी है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने शहर में वेक्टर-जनित बीमारियों से निपटने के लिए जनता से सहयोगा मांगा है. शहर में 2,800 से ज्यादा लोग इन बीमारियों से प्रभावित हैं. सर गंगाराम अस्पताल से और दो लोगों के मरने […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में चिकनगुनिया से मरने वालों की संख्या बढकर 15 हो गयी है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने शहर में वेक्टर-जनित बीमारियों से निपटने के लिए जनता से सहयोगा मांगा है. शहर में 2,800 से ज्यादा लोग इन बीमारियों से प्रभावित हैं. सर गंगाराम अस्पताल से और दो लोगों के मरने की सूचना है. पिछले एक सप्ताह में अस्पताल में चिकनगुनिया से पांच अन्य लोगों की मौत हुई है.
अस्पताल के सूत्र ने बताया, ‘‘दिल्ली निवासी दो बुजुर्गो (आयु करीब 70 वर्ष) की सर गंगाराम अस्पताल में चिकनगुनिया से 15 सितंबर को मृत्यु हो गयी। इनमें से एक उच्च रक्तचाप के शिकार थे जबकि दूसरे की किडनी ने काम करना बंद कर दिया. ” शहर में अभी तक हुई 15 मौतों में से सर गंगाराम अस्पताल में सात, अपोलो अस्पताल में पांच और एम्स, हिन्दू राव तथा पीएसआरआई में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.