ग्रेजुएट एवं ट्रेनी अप्रेंटिस समेत 75 पदों के लिए करें आवेदन
वी ओ चिंदबरनार पोर्ट ट्रस्ट मेकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट पर्सनल सेक्शन ने योग्य भारतीय नागरिकों से ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस समेत 75 विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 अक्तूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. पदों का विवरण विज्ञापित की गयी रिक्तियों की कुल संख्या 75 […]
वी ओ चिंदबरनार पोर्ट ट्रस्ट मेकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट पर्सनल सेक्शन ने योग्य भारतीय नागरिकों से ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस समेत 75 विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 अक्तूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
विज्ञापित की गयी रिक्तियों की कुल संख्या 75 है. इन पदों में ग्रेजुएट अप्रेंटिस (मेकेनिकल) के लिए 10 पद, ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल) के लिए चार पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के कुल में मेकेनिकल के लिए 15 पद, इलेक्ट्रिकल के लिए 15 पद रिक्त हैं. अन्य पदों में मेेकेनिक (डीजल) के लिए सात पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए छह पद, मेकेनिक (मोटर व्हिकल) के लिए सात पद, फिटर के लिए दो पद, वेल्डर के लिए दो पद, प्रोग्रामिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट के लिए चार पद और फॉर्जर एंड हीट ट्रांसफर, शीट मेटल वर्कर, ड्रॉफ्ट्समैन (मेकेनिकल) के लिए एक-एक पद रिक्त है.
शैक्षणिक योग्यता
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदक के पास मान्यताप्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में डिग्री, टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित में डिप्लोमा और शेष अन्य पदों के लिए आवेदक के पास मैट्रिक के साथ संबंधित ट्रेड में आइटीआइ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए प्रतिमाह 4984 रुपये, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए 3542 रुपये, मेकेनिक के लिए 7350 रुपये, वेल्डर के लिए 6500 रुपये, फॉर्जर एंड हीट ट्रीटर, शीट मेटल वर्कर के लिए 6700 रुपये और ड्रॉफ्ट्समैन व प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट के लिए 7350 रुपये निर्धारित किया गया है.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक तथा योग्यता शर्तों को पूरा करनेवाले अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन को सभी प्रमाणपत्रों की प्रतिलिपियों के साथ निम्न पते पर 15 अक्तूबर, 2016 से पहले भेजना होगा.
आवेदन के लिए पता
चीफ मेकेेनिकल इंजीनियर, वीओ चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट, तुतकोरिन-628004.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://drive.google.com/file/d/0Bz3xO6e_7OeeVWJjV1hLOEJDUm8/edit