पणजी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुटकी ली है. उन्होंने शनिवार को हाल ही में अपनी जीभ की सर्जरी कराने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि केजरीवाल की जीभ इसलिए छोटी की गई क्योंकि प्रधानमंत्री और उनके खिलाफ ज्यादा बोलने की वजह से उनकी जुबान काफी लंबी हो गई थी.
बहरहाल, पर्रिकर ने ‘‘बीमार होने की वजह से छुट्टी पर होने’ के लिए केजरीवाल के प्रति सहानुभूति भी जताई. गोवा विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में कार्यकर्ताओं के कोर ग्रुप को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘‘दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते हैं और यहां (गोवा में) वह मेरे खिलाफ बोलते हैं. इसी वजह से उनकी जुबान काफी लंबी हो गई थी, और अब इसे छोटा करना पडा है.’ हालांकि, पर्रिकर ने तुरंत यह भी कहा, ‘‘मुझे उनसे सहानुभूति है क्योंकि वह (केजरीवाल) अभी बीमार होने की वजह से छुट्टी पर हैं.’