पर्रिकर ने ली चुटकी, कहा- मोदी के खिलाफ बोलने से हुई केजरीवाल की जुबान लंबी

पणजी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुटकी ली है. उन्होंने शनिवार को हाल ही में अपनी जीभ की सर्जरी कराने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि केजरीवाल की जीभ इसलिए छोटी की गई क्योंकि प्रधानमंत्री और उनके खिलाफ ज्यादा बोलने की वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2016 7:54 AM

पणजी : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुटकी ली है. उन्होंने शनिवार को हाल ही में अपनी जीभ की सर्जरी कराने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि केजरीवाल की जीभ इसलिए छोटी की गई क्योंकि प्रधानमंत्री और उनके खिलाफ ज्यादा बोलने की वजह से उनकी जुबान काफी लंबी हो गई थी.

बहरहाल, पर्रिकर ने ‘‘बीमार होने की वजह से छुट्टी पर होने’ के लिए केजरीवाल के प्रति सहानुभूति भी जताई. गोवा विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में कार्यकर्ताओं के कोर ग्रुप को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘‘दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते हैं और यहां (गोवा में) वह मेरे खिलाफ बोलते हैं. इसी वजह से उनकी जुबान काफी लंबी हो गई थी, और अब इसे छोटा करना पडा है.’ हालांकि, पर्रिकर ने तुरंत यह भी कहा, ‘‘मुझे उनसे सहानुभूति है क्योंकि वह (केजरीवाल) अभी बीमार होने की वजह से छुट्टी पर हैं.’

रक्षा मंत्री ने ऐसे समय पर दिल्ली ‘‘छोडकर’ चले जाने को लेकर ‘आप’ नेताओं पर भी निशाना साधा, जब शहर में चिकनगुनिया और डेंगू की चपेट में आने से 40 लोग मारे जा चुके हैं. पर्रिकर ने कहा, ‘‘यदि आपके मुहल्ला क्लीनिक इतने ही असरदार थे तो चिकनगुनिया से 40 लोगों की जान कैसे चली गई ? इस घटना के बाद दिल्ली में ‘आप’ का झूठ सामने आ चुका है.’ उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को धोखा देने के बाद ‘आप’ के नेता अभी दुनिया की सैर कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version