उरी हमले का मकसद ‘‘युद्ध जैसी”” स्थिति पैदा करना : महबूबा

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उरी आतंकवादी हमले की तीखी निंदा करते हुए आज कहा कि इसका मकसद राज्य में नए सिरे से हिंसा फैलाना और क्षेत्र में ‘‘युद्ध जैसी” स्थिति पैदा करना है. इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए. महबूबा ने यहां एक बयान में कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2016 6:59 PM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उरी आतंकवादी हमले की तीखी निंदा करते हुए आज कहा कि इसका मकसद राज्य में नए सिरे से हिंसा फैलाना और क्षेत्र में ‘‘युद्ध जैसी” स्थिति पैदा करना है. इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए. महबूबा ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘मैं हमले की तीखी निंदा करती हूं और ऐसा प्रतीत होता है कि इसका मकसद नए सिरे से हिंसा भडकाना और क्षेत्र में युद्ध..जैसी स्थिति पैदा करना है.” उन्होंने कहा कि उरी हमले के आलोक में बढे तनाव से भारत..पाक संबंधों में बढते मतभेदों के बीच जम्मू कश्मीर के आसपास माहौल के और प्रभावित होने की आशंका है.

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, जम्मू कश्मीर के लोग पहले से ही पीडादायक स्थिति में घिरे हैं और राज्य में हिंसा भडकाने तथा नए रक्तपात के लिए किए जा रहे प्रयासों का अधिकतम आघात सहन करना होगा.” मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर हमेशा भारत..पाक कटुता का सबसे ज्यादा शिकार रहा हैं और छह दशकों से लोग उसकी भारी कीमत चुका रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हिंसा के साजिशकर्ताओं को यह समझना चाहिए कि ऐसे प्रयास विगत में भी फलदायक नहीं रहे हैं और भविष्य में भी उनका कोई फल नहीं निकलेगा, सिवाय लोगों की दुश्वारियां बढाने के.महबूबा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. उन्होंेने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी जतायी. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस हमले की निंदा की . उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘उरी से भयानक खबर, 17 सैनिकों की मौत और कई घायल. दिवंगत आत्मा को शांति मिले. उनके परिवारों तथा घायलों के लिए प्रार्थनाएं.”

Next Article

Exit mobile version