दिल्ली : LG से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर एक शख्‍स ने फेंकी स्याही

नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया पर उपराज्यपाल नजीब जंग के आवास के बाहर स्याही फेंकी गई. सिसोदिया फिनलैंड दौरे से लौटने के बाद उपराज्यपाल से मिलने गए थे. यह मुलाकात डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को लेकर थी. सुत्रों के अनुसार सिसोदिया पर स्याही फेंकने वाला शख्‍स इस बात से नाराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 1:11 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया पर उपराज्यपाल नजीब जंग के आवास के बाहर स्याही फेंकी गई. सिसोदिया फिनलैंड दौरे से लौटने के बाद उपराज्यपाल से मिलने गए थे. यह मुलाकात डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को लेकर थी. सुत्रों के अनुसार सिसोदिया पर स्याही फेंकने वाला शख्‍स इस बात से नाराज था कि जब दिल्ली भयावह महामारी की चपेट है तब मुख्‍यमंत्री और उपमुख्‍यमंत्री राज्य के बाहर हैं. लेकिन मनीष सिसोदिया ने इस घटना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओछी राजनीति करार दिया है.

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा वाले ही इस प्रकार की निम्न स्तर की राजनीति करते हैं. सिसोदिया ने इस घटना को लेकर कहा कांग्रेस पर भी साजिश का आरोप लगाया है. सिसोदिया पर स्याही फेंकने वाले शख्‍स बृजेश शुक्ला का कहना है कि इन लोगों ने गलत काम किया है, हमारे पैसे से ये बाहर घूम रहे हैं, समुंद्र के किनारे फोटो खिंचवा रहे हैं. पूर्व में एक बार आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी एक सभा के दौरान स्‍याही फेंकी गई थी.

Next Article

Exit mobile version