विजयवाडा : केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने और इसे सैन्य एवं अन्य सहायता बंद करने के लिए दुनिया के नेताओं को एकजुट होना चाहिए. उन्होंने कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर जघन्य हमला करने वाले षड्यंत्रकारियों को दंडित करने की भी वकालत की.
Advertisement
पाक को आतंकी देश घोषित करने के लिए दुनिया के नेता एकजुट हों : नायडू
विजयवाडा : केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने और इसे सैन्य एवं अन्य सहायता बंद करने के लिए दुनिया के नेताओं को एकजुट होना चाहिए. उन्होंने कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर जघन्य हमला करने वाले षड्यंत्रकारियों को दंडित करने की भी वकालत की. […]
उन्होंने कहा कि भारत को जवाबी कार्रवाई करनी होगी और आतंकवादी हमले के षड्यंत्रकारियों को दंडित करना होगा और ‘‘कोई भी इसे यूं ही नहीं जाने देगा.’ गन्नावरम में एक कार्यक्रम के इतर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को अलग…थलग करने, इसे आतंकवादी देश घोषित करने और इसे सैन्य तथा अन्य सहयोग देना बंद करने के लिए वैश्विक समुदाय को एकजुट होना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र को इसे गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है.’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान आतंकवादियों को प्रशिक्षित कर रहा है, उकसा रहा है और वित्त पोषण कर रहा है जो भारतीय अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करना चाहते हैं. यह स्वीकार्य नहीं है. भारत का धैर्य जवाब दे रहा है. समय आ गया है कि हम पाकिस्तान को सबक सिखाएं.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement