उरी हमले के बाद रुस ने उठाये पाक के खिलाफ कड़े कदम, डील और ड्रील दोनों रद्द किया
नयी दिल्ली : उरी हमले के बाद पाकिस्तान की चौतरफा आलोचना हो रही है. संयुक्त राष्ट्र ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की. इस हमले के बाद पाकिस्तान पर चौतरफा दबाव बढ़ गया है. रुस ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ इस साल के आखिर में होने वाली साझा युद्ध अभ्यास रद्द […]
नयी दिल्ली : उरी हमले के बाद पाकिस्तान की चौतरफा आलोचना हो रही है. संयुक्त राष्ट्र ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की. इस हमले के बाद पाकिस्तान पर चौतरफा दबाव बढ़ गया है. रुस ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ इस साल के आखिर में होने वाली साझा युद्ध अभ्यास रद्द कर दिया है. भारत के कड़े रुख के बाद रुस ने यह फैसला लिया है. भारत की रणनीति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग करने की है. रुस भारत को नाराज नहीं करना चाहता. रुस ने न सिर्फ युद्ध अभ्यास रद्द किया बल्कि एमआई 35 हेलीकॉप्टर देने की डील को भी कैंसिल कर दिया.
आपको याद दिला दें कि यह सौदा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ही होने वाली थी. यह पहली बार था जब भारत के बेहद करीबी दोस्त रुस के साथ पाकिस्तान अपने रिश्ते और बेहतर करने की कोशिश कर रहा था. इन सौदे और ड्रील के दम पर पाकिस्तान की कोशिश थी कि वो रुस के साथ एक भरोसेमंद रिश्ता कायम करे लेकिन उरी में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया.
भारत के रवैये को देखते हुए रुस ने ड्रील और डील दोनों से हाथ पीछे खींच लिये. इस साझा अभ्यास को ‘फ्रेंडशिप 2016’ नाम दिया था. लेकिन रुस से दोस्ती औऱ करीब जाने का सपना अब सपना ही रह गया. भारत आतंक को लेकर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर घेरता रहा है. अब अपने इस अभियान को भारत और मजबूती के साथ आगे ले जायेगा. हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की और पाकिस्तान के खिलाफ आगे की नीतियों पर चर्चा करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरने की योजना बनायी. रुस के कदम ने भारत के कड़े रवैये का सबूत दे दिया है.