नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच में आज एक झड़प हुई जिसके बाद एक देशी विस्फोटक और बंदूक तथा गोलियां बरामद हुई.
अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ ने राज्य पुलिस के साथ मिल कर यह अभियान जिले के चिंतागुफा-भेजी क्षेत्र में चलाया। बल नक्सल निरोधी अभियान चला रहे थे, तभी दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. एक सुरक्षा अधिकारी ने यहां बताया कि बलों ने ‘भरमार’ नामक दो स्थानीय बंदूकें, विभिन्न प्रकार के 53 कारतूस, पांच किलोग्राम का एक देशी विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की.