फेसबुक करना चाह रहा है आपकी जासूसी

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ऐंड्रॉयड मोबाइल प्लैटफॉर्म पर लोगों के एसएमएस और अन्य कॉन्फिडेंशल इन्फर्मेशन तक पहुंच बनाना चाहती है. साइबर सिक्यॉरिटी फर्म कैस्परस्काई ने यह दावा किया है. कैसपरस्काई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों की सतत निगरानी में फेसबुक द्वारा एसएमएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 11:35 AM

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ऐंड्रॉयड मोबाइल प्लैटफॉर्म पर लोगों के एसएमएस और अन्य कॉन्फिडेंशल इन्फर्मेशन तक पहुंच बनाना चाहती है. साइबर सिक्यॉरिटी फर्म कैस्परस्काई ने यह दावा किया है.

कैसपरस्काई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों की सतत निगरानी में फेसबुक द्वारा एसएमएस पर नजर रखे जाने की बात सामने आई है. दरअसल फेसबुक के ताजा अपडेटेड एंड्रायड एप में बरीड नाम से एक फीचर है, जिसने कुछ उपभोक्ताओं के बीच चिंता पैदा कर दी है. एंड्रायड मोबाइल पर फेसबुक एप्लीकेशन को इंस्टाल करने के दौरान यह कुछ अनुमति मांगता है. लेकिन इसका अपडेट संस्करण उपभोक्ताओं से उनके एसएमएस को पढ़ने की इजाजत मांगता है.

कैसपरस्काई के इस दावे पर फिलहाल फेसबुक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें कि इससे पहले अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ( एनएसए ) की गुप्त निगरानी योजनाएं लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन ने भी फेसबुक पर इसी तरह के आरोप लगाए थे.

Next Article

Exit mobile version