मोदी की मणिपुर यात्रा का विरोध करेगा चरमपंथी संगठन

इंफाल : एक चरमपंथी संगठन ने आज कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आठ फरवरी को प्रस्तावित मणिपुर यात्रा का विरोध करेगा और उस दिन वह 11 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान करेगा. यूनाइटेड रिवोल्यूशनरी फ्रंट ( यूआरएफ) के प्रसार सचिव सानाजाओबा मैती ने एक बयान में बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 12:47 PM

इंफाल : एक चरमपंथी संगठन ने आज कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आठ फरवरी को प्रस्तावित मणिपुर यात्रा का विरोध करेगा और उस दिन वह 11 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान करेगा.

यूनाइटेड रिवोल्यूशनरी फ्रंट ( यूआरएफ) के प्रसार सचिव सानाजाओबा मैती ने एक बयान में बताया कि लोगों को आतंकवादियों से निपटने के नाम पर केंद्रीय बलों की ज्यादतियों का सामना करना पड़ रहा है और इसी के विरोध में यह फैसला किया गया है.

उस दिन लोगों से अपने घरों के भीतर रहने की अपील करते हुए बयान में कहा गया है कि आम हड़ताल सुबह पांच बजे से शुरु होकर शाम चार बजे तक जारी रहेगी.

बयान में कहा गया है कि पानी, बिजली आपूर्ति, मीडिया, धार्मिक समारोहों आदि को हड़ताल के दायरे से बाहर रखा गया है. भाजपा सूत्रों ने बताया कि मोदी यहां आठ फरवरी को आएंगे और आगामी लोकसभा चुनाव के सिलसिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version