नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) में नियुक्तियों में धांधली के आरोप में एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) द्वारा मामला दर्ज किए जाने पर अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कई ट्वीट किए है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर सफाई तो दी ही, साथ ही विरोधियों को आड़े हाथ लेते हुए खरी-खोटी भी सुनाई.
मालीवाल ने भावुक अंदाज में कहा कि अगर कोई मेरी पूरी जिंदगी में एक रुपय़े का भ्रष्टाचार भी सिद्ध होगा तो मैं अपनी जिंदगी छोड़ दूंगी. उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे पता चला एफआइआर दायर किया गया है, जब गलत काम नहीं किया हो तो भगवान से भी नहीं डरना चाहिए. सिस्टम को बदलने के लिए काम करेंगे तो कुर्बानी तो देनी पड़ेगी….अपने दूसरे ट्वीट में मालीवाल ने कहा कि जो भर्ती का तरीका डीसीडब्ल्यू में सालों से अपनाया गया वही अपनाया है, जो बदला है वो है काम. दिन रात शिद्दत से काम किया है. सिस्टम से सवाल किये हैं….
मै फौजी की बेटी हू फ़ौज में पली बढ़ी हू देश के लिए काम करना देश के लिए जान देना सीखा है मुझे दुनिया की कोई ताकत डरा नही सकती|
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 20, 2016
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि अगर कोई मेरी पूरी जिंदगी में 1 रुपये का भ्रष्टाचार भी सिद्ध कर दे तो मैं अपनीं जिंदगी छोड़ दूंगी… सिस्टम में बैठे निकम्मे और नाकारा लोगो को मेरा महिलाओं के लिए काम करना और सवाल उठाना पसंद नही आ रहा है. वो मेरे सवालो से, काम से परेशान हैं… मै लक्ष्मीबाई सावित्री बाई फुले भगत सिंह सुभाष चंद्र बोस बिस्मिल अशफाक को मानने वाली महिला हूं. किसी से डरने वाली नहीं….
मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मैं फौजी की बेटी हूं फ़ौज में पली बढ़ी हूं देश के लिए काम करना देश के लिए जान देना सीखा है मुझे दुनिया की कोई ताकत डरा नही सकती… शिकायत करने वाले उमेश सहगल छेड़खानी के आरोपी हैं. अभी भी पुलिस ने अरेस्ट नहीं किया और बरखा जिसने डीसीडब्ल्यू में 8 साल में 1 केस किया. कोई FIR नहीं….
अगर कोई मेरी पूरी जिंदगी में 1 रुपए का भ्रष्टाचार भी सिद्ध करदे तो मैं अपनीं जिंदगी छोड़ दूंगी।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 20, 2016
आपको बता दें कि सोमवार देर रात डीसीडब्ल्यू ने स्वाति मालीवाल पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज किया है. उन पर नियुक्तियों में धांधली का आरोप है.