अमृतसर : नहर में स्कूल बस गिरने से छह की मौत

अमृतसर : नहर में स्कूल बस गिरने से छह बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि अन्य 17 घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बस में 37 बच्चे सवार थे. घटना अमृतसर जिले के महोबा गांव में हुई. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से हुई.राहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 3:40 PM

अमृतसर : नहर में स्कूल बस गिरने से छह बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि अन्य 17 घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बस में 37 बच्चे सवार थे. घटना अमृतसर जिले के महोबा गांव में हुई. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से हुई.राहत व बचाव कार्य अब भी जारी है. स्थानीय पुलिस प्रशासन व ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

#UPDATE 6 bodies recovered, total 37 children were in the bus. Rescue ops on: SP Amritsar (Rural) to ANI

— ANI (@ANI_news) September 20, 2016

ज्ञात हो कि कल बिहार के मधुबनी में भी बस हादसा हुआ था. इस हादसे में 50 यात्रियों के डूबने की आशंका है. अब तक 30 लोगों का शव बरामद किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version