प्रियंका को सक्रिय राजनीति में आने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता : दिग्विजय
हैदराबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर अनिच्छुक नहीं हैं तथा उनकी बहन प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता, हालांकि अधिकतर पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वे ऐसा करें. पार्टी महासचिव ने बताया, ‘‘वह अनिच्छुक नहीं हैं. […]
हैदराबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर अनिच्छुक नहीं हैं तथा उनकी बहन प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता, हालांकि अधिकतर पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वे ऐसा करें.
यह बस समय की बात है. उन्हें अपना समय चुनने दीजिए. राजनीति में समय महत्वपूर्ण होता है. लिहाजा, नेतृत्व को अपना समय स्वयं तय करने दीजिए.” सिंह ने कहा, ‘‘जहां तक प्रियंका गांधी की बात है, वह अभी तक राजनीति में नहीं हैं. उन्हें राजनीति में आने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता.
यह उनका अपना निर्णय है तथा हमें उसका सम्मान करना चाहिए.” दिग्विजय ने कहा कि अधिकतर कांग्रेस जन चाहते हैं कि वे राजनीति में आये और इसमें कोई संदेह नहीं है. किन्तु वास्तविक समय वहीं तय करेंगी, हम नहीं.