दिग्विजय ने मोदी को घोर सांप्रदायिक बताया

इंदौर : नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने अपनी पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को पीछे छोड़ दिया है. दिग्विजय ने कल रात यहां एक विवाह समारोह में शामिल होने के दौरान संवाददाताओं से कहा, अब मोदी आगे हो गये हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 3:13 PM

इंदौर : नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने अपनी पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को पीछे छोड़ दिया है.

दिग्विजय ने कल रात यहां एक विवाह समारोह में शामिल होने के दौरान संवाददाताओं से कहा, अब मोदी आगे हो गये हैं और भाजपा व संघ पीछे. कांग्रेस महासचिव ने गुजरात सरकार के गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वालों की पहचान के लिए 10 रुपये 80 पैसे की दैनिक कमाई के बूते मानदंड तय करने पर भी भाजपा को आडे हाथों लिया.

उन्होंने कहा, जब योजना आयोग ने गरीबी का पैमाना तय किया था, तब भाजपा ने बहुत हल्ला मचाया था. अब गुजरात सरकार के तय गरीबी के पैमाने पर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को जवाब देना चाहिए. दिग्विजय ने मोदी पर घोर सांप्रदायिक विचारधारा का नेता होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों का सम्मान कर चुके हैं. उन्होंने यह दावा भी किया कि सोशल मीडिया पर मोदी के पक्ष में होने वाले 60 प्रतिशत पोस्ट फर्जी होते हैं.

Next Article

Exit mobile version